भोपाल। राजधानी बोपाल में कबाड़ खाने से निकले कचरे में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. जिस जगह पर कचरे में आग लगी थी, वही ट्रांसफार्मर लगा हुआ. समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर से स्पार्किग के बाद नीचे पड़े कचड़े में आग लगी थी. आग ने पास खड़ी पिकअप वाहन को चपेट में ले लिया था. कबाड़ खाने में हर साल आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं.
करीब 20 क्विंटल गेहूं की फसल जलकर खाक
इधर खरगोन जिले के भगवानपुरा थाने के वनग्राम धरमपुरी में आज गेहूं के एक खेत में भीषण आग लग गई. जिससे करीब 20 क्विंटल गेहूँ की फसल जलकर खाक हो गई. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी है. हालांकि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.
बताया जा रहा है कि किसान छगन सोलंकी ने गेहूं की फसल को बेचने के लिये काटकर रखा था, लेकिन आग लग जाने से किसान की लाखों की फसल जल जाने से उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गेहूं का ढेर जलकर खाक हो गया था. दूरस्थ पहाड़ी अंचल होने से मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से ग्रामीण फायर ब्रिगेड वाहन को भी नहीं बुला पाए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें