मनोज यादव, कोरबा. टीपी नगर में अन्नपूर्णा नर्सिंग होम के पीछे स्थित मकान में शनिवार को अलसुबह 3 बजे भीषण आग लग गई. शार्ट सर्किट से लगी दो मंजिला मकान में आग से निवासरत अग्रवाल परिवार के अनेक लोग झुलस गए हैं, जिनमें से एक उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है. वहीं आगजनी में लाखों का सामान खाक हो गया है.

दो मंजिला मकान में ऊपरी तल पर सुशील अग्रवाल अपनी पत्नी और 14 वर्षीय पुत्री गुनगुन के साथ निवास करते हैं. नीचे उऩका भाई विनोद अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहता है. बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद इस मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जो देखते ही देखते आग बेकाबू होकर फैलने लगी. इस दौरान सुशील अग्रवाल और उऩकी पत्नी किसी तरह भागकर नीचे उतरे. वहीं दूसरे कमरे में रह रही उनकी 14 वर्षीय पुत्री गुनगुन बेहोश हो गई थी. जिसे उसके चाचा विनोद अग्रवाल ने आग की लपटों के बीच से नीचे उतारा.

तीन लाख का पान मसाला खाक

गुनगुन की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. इस घटना में गुनगुन के अलावा सुशील अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल सहित एक अन्य झुलस गए हैं. आग लगने से मकान में रखा लगभग तीन लाख रुपए का पान मसाला और अन्य समान जलकर खाक हो गए. इस घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. इसके साथ ही सीएसईबी और कोतवाली पुलिस 112 की टीम भी आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास करती रही.

आधे घंटे बाद पहुंचे दमकल वाहन

इस घटना के आधे घंटे बाद दमकल पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग काबू पाने दो दमकल वाहनों का सहारा लिया गया. पीड़ित परिवार की माने तो समय पर अगर दमकल वाहन पहुंच जाते तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता. पड़ोसी और परिवार के लोगों ने जान पर खेल लोगों की जान बचाई है. फिलहाल, इस घटना में 14 वर्षीय गुनगुन की हालत बेहद गम्भीर बनी हुई है, और उसका उपचार रायपुर में चल रहा है.