अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब आईसीयू (ICU) वार्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। कुछ ही देर में पूरा वार्ड धुएं से भर गया, जिससे मरीजों को घुटन होने लगी, जिन्हें आनन फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर कर्मचारियों ने आग पर तत्काल काबू पा लिया। बीते एक सप्ताह पहले इसी तरह से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भी शार्ट सर्किट के चलते आग लगने का मामला सामने आया था।
जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बिजली सप्लाई के लिए लगाए एमसीबी में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने के कारण वार्ड में धुंआ धुंआ हो गया, जिससे भर्ती मरीजों में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। हालांकि समय रहते मौजूद स्टाफ की मदद से मरीजों को आनन फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर कर्मचारियों ने आग पर तत्काल काबू पा लिया। इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। वार्ड में किसी मरीजा या कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आगजनी से एमसीबी जल गया है जिसे सुधार कराया गया। यदि वार्ड में फायर सेफ्टी के उपकरण उपलब्ल नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक