चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दिनभर गुलाल और होली के उत्सव के बाद देर शाम को बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्याही बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। केमिकल के ड्रम में हुए धमाके बहुत दूर तक सुनाई दी। कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इधर नीमच में भी खड़ी बाइक पर आग लग गई।
दमकल विभाग के संतोष कुमार दुबे ने बताया कि देर शाम को अचानक से सूचना मिली थी जिसके बाद तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लेकर वहां पर पहुंचे थे। तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। स्याही बनाने की फैक्ट्री है और काफी मात्रा में ड्रम में फैक्ट्री के अंदर केमिकल भर कर रखा गया था जिसके कारण कई धमाके हुए हैं। काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा और मौके पर जेसीबी मशीन को भी बुलाया गया। दीवार तोड़कर पीछे से आग पर काबू पाया गया है। कई टैंकर पानी से आग आग पर काबू पाया गया है। इस आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। किस कारण से आग लगी इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल कारण पता नहीं चला है।
खड़ी बाइक में अचानक लगी आग
आकाश श्रीवास्तव, नीमच। नीमच के दशहरा मैदान में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब मैदान में खड़ी एक पल्सर बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते उसमें से धुआं निकलने लगा। एक युवक किसी काम से बाइक से आया था। और उसने अपनी बाइक को वहीं खड़ा कर दिया था। अचानक से बाइक में आग लग गई। बाइक में धुंआ देखकर आसपास के दुकानदार तुरंत दौड़े और पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि गर्मी और शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है।
बड़ी खबरः ट्रेन के इंजन में हुआ जोरदार धमाका, यात्रियों में मची अफरा तफरी, कोई जनहानि नहीं
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक