प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी में शनिवार की रात भीषण आग लग गई. जिससे आग की चपेट में आईं 1 दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

घटना शहर के जनक गंज थाना क्षेत्र का है. वहीं आग लगने के बाद मंडी के दुकानदारों ने घटना को साजिश बताया. जानकारी के मुताबिक कई दिनों से मंडी को खाली कराए जाने को लेकर विवाद चल रहा है. मंडी प्रशासन के अलावा व्यापारियों का दूसरा गुट भी यहां मंडी लगाए जाने के पक्ष में नहीं है.

इसे भी पढ़ें- BREAKING : एमपी में कोरोना हार रहा, आज मिले 7571 मरीज, 11,973 हुए स्वस्थ, जानिये आपके शहर का हाल

हालांकि कोरोना कर्फ्यू के चलते मंडी बंद थी, जिससे बड़ी घटना टल गई. वहीं इस घटना में मंडी प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है कि मंडी में न ही कोई चौकीदार नहीं है और न उजाले की व्यवस्था. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- इस जिले में बारात निकालने पर प्रशासन ने की कार्रवाई, 6 दूल्हों से पुलिस ने वसूला जुर्माना, बेबस हुए दूल्हे