संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. यहां विदिशा बस स्टैंड पर खड़ी बसों में रविवार देर शाम आग लग गई. बस स्टैंड पर खड़ी 2-3 बसों समेत एक ऑटो में आग लगने की जानकारी है.
बताया जा रहा है कि ऑटो जलकर खाक हो गया है. आग इतनी भयानक लगी है कि प्रशासन की टीम भी आसानी से आग पर काबू नहीं पा रही है. वहीं मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.
घटना रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे की बातई जा रही है. यहां खड़ी एक के बाद एक तीन बसों से आग की लपटें उठने लगीं. मौके पर मौजूद लोगों ने जब बसों को जलते हुए देखा तो अफरा तफरी मच गई.
BRAEKING: MP के विदिशा जिले में बस स्टैंड पर खड़ी कई बसों में लगी आग, धू-धूकर जल रही हैं बसें pic.twitter.com/PMFbPTZRBb
— raj kumar شہزادہ (@RKPLive) October 17, 2021