मनोज यादव, कोरबा। मानिकपुर क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल हॉस्पिटल परिसर में दुग्ध वाहन में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. मौके पर जुटे लोगों ने आग पर काबू पाने में लग गए. इधर सूचना देने के बाद भी 112 की टीम और दमकल वाहन आग पर काबू पाने के बाद मौके पर पहुंचे.
वाहन मालिक राजेन्द्र कुमार साहू ने बताया की शनिवार मुड़ापार साप्ताहिक बाजार सब्जी लेकर आया हुआ था. बाजार में सामान खाली करने के बाद वाहन को एसईसीएल परिसर पर खड़ाकर फिर से बाजार चला गया. लोगों की भीड़ देख वो मौके पर पहुंचा तो उसका वाहन धू-धू कर जल रहा था. उसने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.