कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में आज एक बड़ा हादसा टल गया। चलती एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। एंबुलेंस के ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई, वहीं भीतर मौजूद मरीज की सांसे अटकी रही। भीतर फंसे मरीज को किसी तरह बाहर निकाला गया। मरीज को बाहर निकालने के बाद बीच सड़क धू-धूकर जल गई। फायर बिग्रेड के पहुंचने तक एंबुलेंस आधी जल चुकी थी। मरीज को दूसरी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

एंबुलेंस ड्राइवर वकील रजक के अनुसार अस्पताल के कॉल पर वह ऑक्सीजन सपोर्ट वाले एक मरीज को लेकर जांच कराने जा रहा था। वह अचलेश्वर मंदिर से एंबुलेंस लेकर निकला ही था कि गाड़ी में अचानक आग लग गई। उसने तत्काल गाड़ी से कूदकर जान अपनी बचाई और बड़ी सूझबूझ के साथ मरीज को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Read More : एक साथ सजी अर्थीः पत्नी ने कीटनाशक पीकर जान दी, सदमे में पति ने भी लगा ली फांसी, एक साल पहले हुई थी शादी 

ऑक्सीजन सपोर्ट मरीज को दूसरी एंबुलेंस से जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस की आग को किसी तरह बुझाया गया। फायर बिग्रेड के पहुंचने के पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट वजह बताई जा रही है।

Read More : MP पंचायत चुनाव पर रोक: 27% OBC आरक्षण बना वजह, SC ने सरकार से कहा- आग से मत खेलिए; संविधान के हिसाब से ही चुनाव कराए आयोग