शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के पंडरी कपड़ा मार्केट स्थित गुरुनानक साड़ीज में दोपहर को अचानक आग लग गई. देखते-देखते विकराल हुई आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. स्थिति नियंत्रण से बाहर जाते देख दमकल की और गाड़ियों को बुलाया गया. आगजनी से पूरे कपड़ा मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया.
कपड़ा मार्केट के दुकान में आग लगने की खबर सुनकर महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंच गए थे. रायपुर उत्तर विधानसभा विधायक कुलदीप जुनेजा ने बताया कि कुछ देर पहले ही कपड़ा दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हमारे साथ महापौर एजाज ढेबर, स्थानीय पार्षद और एमआईसी सदस्य पहुंचे हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक दमकल की 8 गाड़ियां आ चुकी हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट ही लग रहा है, लेकिन इस पर आगे जांच की जाएगी. कितने का नुकसान हुआ है, ये अभी नही कहा जा सकता है.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GQB7fytOLAA[/embedyt]