नेपाल से दुबई जा रही फ्लाइट में हादसा हो गया. दरअसल, सोमवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद फ्लाई दुबई (Fly Dubai) की फ्लाइट में बर्ड हिट की वजह से आग लग गई (fire in plane). करीब 15 से 20 मिनट तक ये आग जलती रही. जिसके बाद एयरपोर्ट को खबर दी गई कि क्रू मेंबर्स ने प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया है. हालांकि थोड़ी देर बाद क्रू मेंबर्स ने बताया कि आग बुझ गई है. इसके बाद प्लेन वापस दुबई के लिए रवाना हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाई दुबई के प्लेन ने काठमांडू (नेपाल) स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport) से रात करीब सवा 9 बजे उड़ान भरी थी. टेक ऑफ के कुछ ही देर बाद पक्षी के टकरा जाने से प्लेन में आग लग गई (fire in plane). इसकी जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर दमकल की गाड़ियों को अलर्ट पर रखा गया था.
हालांकि कुछ देर बाद क्रू-मेंबर्स ने एयरपोर्ट को बताया कि प्लेन का सिस्टम अच्छे से काम कर रहा है, इसलिए वे इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराएंगे. जिसके बाद फ्लाई दुबई एयरलाइंस के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराई गई है. विमान की उड़ान जारी रहेगी, वह स्थानीय समय के अनुसार 12:14 बजे दुबई पहुंचेगी. फ्लाइट में 50 नेपाली यात्रियों समेत 169 लोग सवार थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक