रायपुर- पचपेड़ी नाका के पास आज शाम को प्लास्टिक और तिरपाल गोदाम में आग लग गई. गोदाम रामकृष्ण अस्पताल के पास स्थित है. सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. गोदाम में फाइटिंग सिस्टम का अभाव दिखा. फिलहाल आग लगने का पता नहीं चला है. कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

गोदाम में फायर सुरक्षा और यंत्र की व्यवस्था नहीं थी, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया. यह घटना शाम 6 बजे की बताई जा रही है. इस लापरवाही पर जोन कमांडेंट एसडीआरपीएफ के अधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी.

प्रकाश एंड ब्रदर्स गोदाम के मालिक ने बताया कि कर्मचारी प्रतिदिन की तरह आज भी काम कर रहे थे, तभी अचानक धुआं उठने पर लोगों को पता चला कि आग लग गई. फिर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. आग बुझाने में दो फायर बिग्रेड लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. अभी गोदाम खाली करने का काम जारी है. मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने बताया कि आग कैसे लगी ये जांच की बात है.