थाने की पार्किंग में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई. घटना में सात कारें, एक ऑटो और तीन मोटरसाइकिल सहित दर्जन भर वाहन जल गए. वहीं पार्किंग में खड़ी एक कार के अंदर बैठे हवलदार जितेंद्र कुमार करीब 95 प्रतिशत झुलस गए. उन्हें सफदरजंग अस्पताल भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

 घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दिल्ली के यमुनापार के कल्याणपुरी थाने में लगी आग की शुरुआती जांच में सामने आया है कि जितेंद्र ने घर जाने के लिए जैसे ही कार चालू की, वैसे ही उसमें चिंगारी उठने के साथ आग लग गई. पार्किंग में सूखे पत्ते थे, जिसके जरिये आग बाकी वाहनों तक पहुंच गई. हालांकि दिल्ली पुलिस के मुताबिक अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है.

 जितेंद्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना किठौर पोस्ट शाहजहांपुर गांव नित्यानंदपुर के रहने वाले हैं. दिल्ली में वह करावल नगर इलाके के सभापुर गांव में पत्नी के साथ रहते हैं.