प्रयागराज। कुंभ की शुरुआत से पहले प्रयागराज में बड़ा हादसा हो गया है. सोमवार सुबह दिगंबर अखाड़ा के टेंट में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आस-पास मौजूद टेंट में फैल गई. दर्जनभर से ज्यादा टेंट आग में खाक हो गए. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. बताया जा रहा है कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान साधू-संत आराम कर रहे थे. आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. जान बचाने सभी साधु टेंट से बाहर आ गए. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि इस हादसे में साधु संतों के सारे सामान जलकर खाक हो गए.
आशंका जताई जा रही है कि गैस स्टोव फटने की वजह से आग लगी है, हालांकि पुख्ता तौर पर आग लगने की सही वजह सामने नहीं आ पाई है. आपको बता दें कि मंगलवार को शाही स्नान के साथ कुंभ की शुरुआत होगी. कुंभ स्नान के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं.