नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इस आग की चपेट में आने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 15 महिलाएं और 2 पुरुष मजदूर शामिल हैं. जिस फैक्‍ट्री में आग लगी है, वो सैनेटाइजर बनाने की बताई जा रही है. इस कारखाने में ज्यादातर महिलाएं काम करती थीं. पीएमओ की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है.

फायर डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि इस प्लांट में जिस वक्त आग लगी, उस समय यहां 37 कर्मचारी काम कर रहे थे. 17 शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं 20 लोगों को प्लांट से निकाल लिया गया है. हालांकि फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- प्रेम के बदले मिली ‘सजा-ए-मौत’: पिता ने बेटी की फोन से चैटिंग कर युवक को बुलाया घर, फिर हत्या कर दफनाया शव, एक महीने बाद ऐसे खुला राज.. VIDEO

इस घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि ”महाराष्ट्र के पुणे में फैक्ट्री में लगी आग के चलते मारे गए लोगों की खबर से आहत हूं. पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना.”

पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. PMNRF से मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए और इस घटना में घायल लोगों को 50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी.

बता दें कि यह मामला पुणे से 27 किलोमीटर दूर मुशली तालुका के पिरंगुट MICD के उरावडे इलाके का है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है. वो एक्वा टेक्नोलॉजीज केमिकल फैक्ट्री है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material