रायपुर। राजधानी के रविभवन में भीषण आग लगी है। आग लगातार बढ़ रही है।  फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिशों में लगी है. भिलाई और उरला से फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां बुलाई गई है। फायर ब्रिग्रेड को आग बुझाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि ये इलाका काफी संकरा है.

जिस वक्त ये हादसा हुआ उस उक्त बिल्डिंग में सैकड़ों लोग मौजूद थे. लेकिन जैसे ही आग की खबर लगी सब भागने लगे. अभी भी इनमें से कुछ लोगों के इस भवन में फंसे होने की खबर है. इन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. भिलाई की रिस्क्यू की टीम मौके पर पहुंचकर इन्हें बाहर निकालने कोशिशों में जुट गई है. बिल्डिंग के आस-पास के हिस्सों को चारों तरफ से सील कर दिया गया है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=q7dyvWb6kQk[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eRNrcAHhuK4[/embedyt]

प्रशासन लगातार वहां इलाके को खाली करवाने की मुनादी करा रहा है. जिस जगह आग लगी है वो रवि भवन का पिछला हिस्सा है. यहां से थोड़ी दूर पर एएसपी का दफ्तर है. इस बिल्डिंग की पार्किंग और फायर से निपटने के नाकाफी इंतज़ाम को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं. कुछ दिन पहले तुलसी होटल में आग लगी थी जो इस भवन से सटी हुई है. इस आग ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है.

 

रवि भवन रायपुर का सबसे बड़ा इलेक्ट्रोनिक मार्किट है। यहां सबसे ज़्यादा मोबाइल की दुकान है। आग से व्यवसाइयों में खलबली है। आग लगातार फैलती जा रही है। जिलाधिकारी ओपी चौधरी और एसपी संजीव शुक्ला वहां पहुंच चुके हैं.

अप्रैल से अब तक यहां-यहां लगी आग

  • 9 अप्रैल को रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग गई. जिसमें करीब 150 गाड़ियां जल गई थीं.
  • 10 अप्रैल को ठीक इसी से सटे तुलसी होटल में आग लगी थी जिसमें 5 मुसाफिर ज़िंदा जल गए थे
  • 25 अप्रैल को मेट्रो होटल में आग लगी.
  • 26 अप्रैल को होटल लालबाग के डायनिंग हॉल में आग लगी. लोगों ने कूदकर अपनी जानें बचाई.
  • 27 अप्रेल को  निरामय अस्पताल में आग लगी. किसी तरह अस्पताल के मरीजों और कर्मचारियों ने जान बचाई. ़
  • 28 अप्रैल को नया छेरीखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पास आग लगने से एक व्यक्ति झुलस गया. इसी दिन रायपुर अंडरग्राउंड के लिए बिछाई गई केबल में आग लग गई.
  • 29 अप्रैल को अवंति बिहार स्थित सेंट जैवियर्स स्कूल परिसर में खड़े पांच वाहन जलकर खाक हो गए
  • 30 अप्रैल को खम्हारडीह में सिलेडंर में आग लग गई
  • 15 मई को  भनपुरी  के पेंट फैक्ट्री में आग, 3 लोग मर गए थे 4 लोग घायल हो गए थे
  • 17 मई को पंडरी के महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में आग लगने से दो करोड़ की साड़ियां जलकर राख हो गई थी.