नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक जूता निर्माण कारखाने में भीषण आग लग गई. आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 2.27 बजे नरेला औद्योगिक क्षेत्र के एक कारखाने में आग लगने की घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद 15 दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया. जैसे ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, आग पर काबू पाने के लिए 15 और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. 500 वर्ग गज के क्षेत्रफल वाली तीन मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल से घने धुएं के साथ-साथ भीषण आग की लपटें निकलती दिखाई दीं. सभी मंजिलों (ग्राउंड प्लस 2) में आग लग गई थी.

Delhi Riots Case: 10 लोगों पर आरोप तय, कोर्ट की सख्त टिप्पणी- ‘हिंदुओं को डराकर देश छोड़ने के लिए मजबूर करना था मकसद’

 

अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. एंबुलेंस और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही.