विकास कुमार/सहरसा: जिले के रविदास चौक के समीप एक चाय की दुकान में अचानक आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में दुकान जलकर खाक हो गई. इस दौरान दुकान में रखा एक छोटा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे आग और भयावह हो गई.

फायर ब्रिगेड को दी सूचना

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल की गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया. 

दुकान जलकर हुआ खाक 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था. दुकान के मालिक चंदेश्वरी राम किसी काम से बाहर गए हुए थे. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या अन्य किसी वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस अगजनी में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: एमडीएम का वीडियो बना रही शिक्षिका का मोबाइल एचएम ने छीना, वीडियो हुआ वायरल