इंदौर. शहर के एक कार डेकोर दुकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ही आग ने विकारल रूप ले लिया, दमकल कर्मियों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया. इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जाता रहा है. आग लगने की वजह बिजली तारों में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.
घटना खातीवाला टैंक क्षेत्र की
जानकारी के अनुासर घटना खातीवाला टैंक क्षेत्र की है. जहां एक कार डेकोर शॉप में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. आग की लाल लपटे और काले धुएं के साथ ही पटाखे फूटने जैसी आवाज आने लगी. किसी चीज की फूटने की तेज आवाज के साथ आग और विरकराल रूप ले रहा था.
दुकान का सारा सामान जल कर खाक
सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी की तेज धार की बौछार के साथ आग पर किसी तरह काबू पाया. तब-तक दुकान का सारा सामान जल कर खाक हो गया था. इस दौरान वहां पर लोगों की भीड़ लग गई थी. इस आगजनी से दुकानदार को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है.