राजकुमार यादव, अम्बिकापुर. पेट्रोल पंप में डीजल अनलोड करते समय टैंकर में अचानक आग लग गई. समय पर कर्मचारियों ने सक्रियता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी.
घटना अम्बिकापुर के हृदय स्थल अंबेडकर चौक के पास आरबी पेट्रोल पंप की है. पेट्रोल पंप के कर्मचारी के अनुसार, दोपहर 3.30 बजे टैंकर पहुंचा था, जिससे डीजल अनलोड करने की तैयारी की जा रही थी, इस बीच टैंकर में आग लग गई. कर्मचारियों ने तत्काल पंप में रखे अग्निशमन उपकरण का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाया. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके पहुंचने पर आग बुझाने की कवायद पूरी की गई.
जानकारी के अनुसार, टैंकर से टंकी डीजल अनलोड करते समय शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी छिटकने से गाड़ी में आग लग गई. पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी भी आग की चपेट में आकर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wpR9zUsNXCI[/embedyt]