बिलासपुर। राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में आयोजित राज्य युवा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कार्यक्रम स्थल पर बने पंडाल में अचानक आग लग गई। गनीमत रही की समय रहते मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने तत्काल फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पा लिया।

बता दें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य युवा महोत्सव का शुभारंभ किया, इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम चल रहा था तभी पंडाल के एक हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही क्षणों में आग की लपटें नजर आने लगीं, जिससे वहां मौजूद अधिकारी, कर्मचारी और आयोजन से जुड़े लोग हड़बड़ा गए। अचानक आग लगने से कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बन गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने तत्काल फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। त्वरित कार्रवाई के चलते आग पर कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

देखें VIDEO

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H