किशनगंज। जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के महेशबथना पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-12 स्थित झींगाकाटा हाट में सोमवार दोपहर अचानक आग लगने से बड़ा नुकसान हो गया। देखते-ही-देखते आग की लपटों ने आसपास के चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में आवासीय मकानों के साथ-साथ जलावन और घरेलू सामान भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो चुकी है।

स्थानीय लोगों ने बुझाई आग

आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बाल्टियों और पाइप की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। ग्रामीणों की त्वरित पहल से आग फैलने से पहले ही नियंत्रित कर ली गई, जिसके कारण बड़ी जनहानि और अतिरिक्त नुकसान टल गया। घटनास्थल पर दमकल विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन दमकल दल पहुंचने से पहले ही ग्रामीण आग बुझाने में सफल हो गए।

दो परिवार सबसे अधिक प्रभावित

आगजनी की इस घटना में बिल्किस बेगम और हारून के घर सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। दोनों परिवारों के घरों में रखा जरूरी सामान, अनाज और उपयोगी वस्तुएं पूरी तरह नष्ट हो गईं। सूचना मिलते ही राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन करने के लिए स्थल निरीक्षण किया। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से शीघ्र सहायता और मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।