मुंगेली। शनिवार शाम को आई आंधी-तूफान ग्राम दाबो वालों के लिए तबाही बनकर आई। दरअसल तेज हवाओं की वजह से खलिहान के ऊपर से गए 11 केवी की तारें आपस में टकराने से शार्ट सर्किट हो गया और उसकी चिंगारी खलिहान में रखे पैरावट पर गिर गई। जिसकी वजह से पैरावट में आग लग गई।
तेज हवाओं की वजह से आग फैल गई और बाकि के पैरावटों के साथ ही आस-पास के घरों को अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान घर में रखे दो सिलेंडरों में बलास्ट हो गया और आग बेकाबू होकर 2 दर्जन से ज्यादा घरों में फैल गई। फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग की वजह से 2 मवेशियों की मौत होने के साथ ही 3 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आग से 40 लाख रुपए के आस-पास का नुकसान हुआ है। वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं जिन्हें पास के ही स्कूल में ठहराया गया है।