हेमंत शर्मा, रायपुर। स्टेशन रोड स्थित लोधीपारा और सत्कार गली में करीब 7 गाड़ियों में आग लगा दी गई. इसमें 2 कारे, 1 जीप और 4 मोटर साइकिल शामिल हैं. वहीं जीप में लगी आग से घर का एक हिस्सा भी जल गया.
पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गंज थाना इलाके की है.
गंज थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि स्टेशन रोड के सत्कार गली और लोधीपारा में घर के बाहर खड़ी 2 कार, एक जीप और 4 मोटर साइकिल में आग लगाई गई है. घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है. इसमें एक आरोपी ललित नायडू को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
देखियो वीडियो-