भिंड, बैतूल, मुरैना। मध्य प्रदेश के तीन जिलों से अग्निकांड की खबर सामने आई है. भिंड में शॉर्ट सर्किट के कारण कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई. बैतूल में घास के खेतों में लगी आग लग गई. वहीं मुरैना में खेत पर रखी करब की पूरी में आग लग गई.
भिंड के गोहद चौराहे पर कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से आसपास इलाके में भगदड़ मच गई. चुना खान कबड़ें की दुकान में शाट सर्किट के चलते आग लगना बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही गोहद चौराहा थाना पुलिस और फायर बिग्रेड को मौके पर पहुंची. 5 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा हुआ कबाड़ पूरी तरह जलकर राख हो चुका था. फिलहाल, गोहद चौराहा थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र के मासोद रोड पर बीती रात घास के खेतों में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कई किलो मीटर दूर से ऊंची लपटें दिखाई दे रही थी. इस घटना में कई एकड़ में लगा मवेशियों का चारा जलकर खाक हो गया.
मुरैना के महुआ थाना क्षेत्र की रछेड़ पंचायत के मदनपुरा में खेत पर रखी करब की पूरी में भीषण आग लग गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वो असफल रहे. सूचना के बाद दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि व्यापार के लिए 20 हजार करब की पूरी खरीद कर रखी गई थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक