इमराम खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में यातायात पुलिस ने बुलेट राजाओं को सबक सिखाने का नया तरीका अपनाया किया है। पुलिस ने बाइक से फायर साउंड निकालने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने इनकी बुलेट बाइक से साइलेंसर निकाल लिए हैं और उन्हें सड़क पर बिछाकर, उन पर रोड रोलर चला दिया। यातायात पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद बुलेट बाइक से फायर साउंड निकालने वालों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि आजकल बुलेट बाइक में कंपनी फीटेड साइलेंसर को निकालकर तेज साउंड बनाने वाला साइलेंसर युवाओं के बीच काफी ट्रेंड में है। जिससे वे फायर साउंड निकालने की कोशिश करते हैं। यातायात डीएसपी आनंद सोनी ने बताया कि बुलेट बाइको पर कार्रवाई करते हुए नियम के खिलाफ लगे साइलेंसर जब्त किए गए।

हादसा या साजिश: किसान के बाड़े में खड़ी JCB में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

करीब 80 साइलेंसरों पर चला रोड रोलर

जब्त साइलेंसर पर आज बुलडोजर चलाकर, उन्हें नष्ट कर दिया गया है। ट्रैफिक डीएसपी आनंद सोनी ने बताया कि बाइकर्स के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बुलेट से निकलने वाले साउंड से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज हमने लगभग 80 साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न पर बुलडोजर की कार्रवाई की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H