पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। गरियाबंद में एक बड़ा हादसा होते-होते उस वक्त टल गया जब खेत में फसल कटाई के दौरान एक हार्वेस्टर में आग लग गई. मामसा फिंगेश्वर ब्लॉक के बिजली गांव का है. यहां एक किसान अपने खेतों में धान की फसल की हार्वेस्टर से कटाई करा रहा था. इसी दौरान अचानक हार्वेस्टर में आग लग गई. देखते ही देखते हार्वेस्टर धू-धू कर जलने लगा. किसी तरह ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.

हार्वेस्टर में आग को बढ़ता देख आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया. फिलहाल आग कैसे लगी है इसका पता चल नहीं पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि ज्यादा गर्मी और वायरिंग में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.

फिलहाल यदि समय पर आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिलती तो यह आस-पास के खतों में लगी फसल को भी अपने चपेट में ले लेती.