मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में आज धूमधाम से दिवाली मनाने की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है। आज सबसे ज्यादा अगर किसी चीज की डिमांड होती है तो वह है पटाखा जिसकी व्यापारी जमकर बिक्री करते हैं। लेकिन इसी पटाखा व्यापार से जुड़ी हुई एक खबर सामने आ रही है जहां पटाखे बनाकर बेचने वाले के खिलाफ शिकायत हुई है। घर पर बेचने वाले एक व्यवसायी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हुई है। व्यवसायी के खिलाफ पड़ोसी परिवार के घर घुसकर मारपीट करने और महिलाओं से छेड़छाड़ का धमकी देने का आरोप लगा है।  

देर रात घर में लगी भीषण आग, अलमारी में रहे ढाई लाख कैश समेत लाखों के गहने जलकर स्वाहा  

पटाखा व्यवसायी के घर पुलिस ने मारा था छापा 

पूरा मामला जौरा इस्लामपुरा का है। दरअसल यहां शकील मंसूरी नाम के व्यापारी के घर में कई सालो से अवैध पठाखा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। पीड़ित रफीक अहमद ने बताया कि हाल ही में पटाखा बनाने के दौरान उनके घर में विस्फोट हो गया था। इस घटना की वजह से पड़ोस के भी कई घरों को नुकसान पहुंचा था। इस मामले की शिकायत के बाद जोरा पुलिस की टीम ने व्यवसायी के घर पर छापा मार करवाई की थी। इस दौरान वहां से बड़ी मात्रा में बारूद बरामद हुआ था। साथ ही कई पटाखा जब्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। 

पॉवर गॉशिप: घोटालों की सूची और चुनावी सौदा… मंत्री जी का चुनावी तंत्र मंत्र… कम से कम ऐसा तो न बोलिए…कलेक्टर साहब पर भारी पड़ गए नेताजी…गुम गए बिल्ले, बदला चुनाव…

बम से मकान उड़ाने की धमकी 

पीड़ित ने आगे बताया कि इस छापामार कार्रवाई के बाद शकील मंसूरी को उन पर शक हो रहा था कि इन्होने ही शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद शकील मंसूरी के तीनो लड़के सोनू मंसूरी, आरिफ मंसूरी, असलम मंसूरी एवं उसके चाचा का लड़का यूनिस मंसूरी ने मिलकर सामने रहने वाले पडोसी रफीक अहमद के घर मे घुसकर लाठी डंडो से हमला कर दिया। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपियों ने महिलाओ के साथ छेड़ छाड़ की है। असलम मंसूरी ने धमकी दी है कि बम से उनके पूरे मकान को उड़ा देगा।

51 हजार दीयों की रोशनी से जगमगाया गौरी घाट, नर्मदा नदी तट पर लोगों ने किया दीप प्रज्वलित 

पहले भी विस्फोट में 12 की गई थी जान 

इस मामले में रफीक अहमद ने जौरा थाना जाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी पटाखा बनाते वक्त उनके घर पर कई बार विस्फोट हो चुका है। एक बार 12 लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं कई बार पड़ोसियों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब देखना यह होगा कि आखिर आरोपियों के खिलाफ किस तरह का सख्त एक्शन लिया जाता है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus