सोनीपत. बहालगढ़ स्थित एक ढाबे के पास गिलास के नीचे पटाखा रखकर चलाना युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ. पटाखा फटने के साथ ही स्टील के गिलास का टुकड़ा युवक के गले में जा लगा, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार जिला हरदोई गांव जज्वासी निवासी अमन कुमार (18) अपने भाई हरिपाल से मिलने बहालगढ़ आया था. उसका बड़ा भाई हरिपाल बहालगढ़ स्थित ढाबे पर रसोइया का काम करता है. देर रात करीब साढ़े 12 बजे जब अमन पटाखे चला रहा था तो उसने पटाखे के ऊपर गिलास रख दिया. जब उसने पटाखे में आग लगाई तो गिलास फट गया और उसका टुकड़ा अमन के गले में जा लगा. जिससे उसके गले से खून बहने लगा और वह बेसुध होकर गिर गया.

इसे भी पढ़ें – आतिशबाजी से बढ़ा प्रदूषण का स्तर: दिवाली पर जमकर चले पटाखे, कई शहरों की जहरीली हुई हवा

उसने भाई ने अन्य साथियों व ढाबा संचालक की मदद से उसे अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सक ने युवक के गले से गिलास का टुकड़ा भी बरामद कर किया.