मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले मे एक चौंकाने वाली घटना समाने आई है. राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या को लेकर मेरठ में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई. सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मैनापुट्ठी में पिता-पुत्र ने कैन्यालाल हत्याकांड को लेकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
उदयपुर में हुए नृशंस हत्याकांड की जहां पूरे देश में निंदा हो रही है, वहीं मेरठ में शर्मनाक घटना अंजाम दी गई. बुधवार शाम सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मैनापुट्ठी निवासी मंजूर और उसके बेटे शहजाद ने हत्यारोपियों के पक्ष में आतिशबाजी की गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पीआरवी 112 पर कॉल कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पिता-पुत्र को मौके पर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक (देहात) केशव कुमार ने बताया कि पुलिस को पीआरवी 112 पर सूचना प्राप्त हुई. तत्काल सूचना पर पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया व जले और बिना जले पटाखे भी बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की 153 ए (धार्मिक भावनाओं को भड़काने) तहत प्राथमिक दर्ज कराई गई है.