आगरा. आतिशबाजी से रात को जगदीशपुरा के बोदला स्थित नबी सराय में जूते गोदाम में आग लग गई. गोदाम दो मंजिला भवन में बना हुआ था. पहली मंजिल पर परिवार रह रहा है. दूसरी मंजिल पर गोदाम था. लपटों ने दोनों मंजिला को चपेट में ले लिया. आग की लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया.
सोमवार रात को करीब दस बजे आतिशबाजी की चिंगारी से गोदाम में आग लग गई. लोगों ने गोदाम से धुआं निकलता देख शोर मचाया. पहली मंजिल पर रह रहा परिवार बाहर आ गया. इसके बाद अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया. तब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी.
इसे भी पढ़ें – The Burning Bus : बारातियों से भरी बस में लगी भीषण आग, गाड़ी जलकर पूरी तरह से खाक, देखिए Video
लपटों ने दो मंजिला गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना पर थाना जगदीशपुरा पुलिस और दो दमकल पहुंच गई. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.