मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे कैप्स कैफे पर फिर से फायरिंग की खबर सामने आ रही है। फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लारेंस विश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। कैफ़े की खिड़कियों पर गोलियों के 6 निशान पाए गए हैं। बता दें कि, पिछले महीने ही इस कैफ़े पर फायरिंग की गई थी। जिसके बाद खालिस्तानी आतंकियों के बढे हुए हौसले और कनाडा में सुरक्षा को लेकर सवालियां निशान खड़े हो गए थे। इसके बाद आज से 3 दिन पहले कनाडा पुलिस के अधिकारियों और मेयर ने जनता के मन से अपराधियों का भय ख़त्म करने वहां जाकर खाना खाया था। जिसकी तस्वीर कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की थी।
फायरिंग की यह जानकारी एक सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है. हालांकि पुलिस वेरीफाई ही कर रही है. फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है. कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग का 9 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है. 9 सेकेंड के इस वीडियो में एक दर्जन से ज्यादा बार फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ रही है. मालूम हो कि कनाडा के सुरे में कपिल शर्मा का कैफे है, जिसका नाम Kaps cafe है.
अब रिंग नहीं सुना तो अगली कार्रवाई मुंबई में करेंगे…
सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, “जय श्री राम, सत श्री अकाल. राम राम सभी भाइयों को. आज जो कपिल शर्मा के “कैप्स कैफे” (Kaps Cafe), सरे (Surrey) में फायरिंग हुई है, उसकी ज़िम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं. हमने इसको (संभवत: टारगेट को) कॉल की थी, इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो कार्रवाई करनी पड़ी. अब भी रिंग नहीं सुनेगा तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में करेंगे.
इससे पहले 10 जुलाई को कपिल के कैफे पर हुई थी फायरिंग
इससे पहले 10 जुलाई को कनाडा के सर्रे में स्थित कपिल शर्मा के नए रेस्तरां पर गोलीबारी हुई थी. फायरिंग के एक दिन बाद कैफे प्रबंधन ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा कि वे इस झटके से उबर रहे हैं, लेकिन हिंसा के खिलाफ उनका रुख दृढ़ है. कैफे की टीम ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बयान साझा किया.
बयान में कहा गया है, “यह घटना दिल तोड़ने वाली है. हम इससे उबर रहे हैं, हार नहीं मानेंगे.”
बयान में कहा गया है, “आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. यह कैफे आपके विश्वास के कारण अस्तित्व में है. हिंसा के विरुद्ध दृढ़ रुख अपनाएं और सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे गर्मजोशी व समुदायिक सद्भाव का एक स्थान बना रहे.”
सर्रे पुलिस सेवा (एसपीएस) ने बताया कि उसे गुरुवार को स्थानीय समयानुसार रात 1:50 बजे एक प्रतिष्ठान से कॉल आई, हालांकि प्रतिष्ठान का नाम नहीं बताया गया. पुलिस ने कहा कि उसे 10 जुलाई की रात 1:50 बजे “120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक प्रतिष्ठान में गोलीबारी की सूचना मिली.”
पुलिस ने कहा, “घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि गोलियां प्रतिष्ठान की ओर चलाई गई थीं, जिससे संपत्ति को नुकसान हुआ. घटना के समय कर्मचारी अंदर मौजूद थे.” एसपीएस ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. चार जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में कैफे खुला था.
प्रबंधन ने त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तथा ‘संकट के इस समय में हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए’ पुलिस का भी आभार जताया है. कपिल शर्मा ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक