Firing on JDU leader: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार (27 अप्रैल) की देर शाम जदयू नेता राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई. यह घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौधरी स्थित विद्यापीठ लेन में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखे बरामद किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
बता दें कि जदयू नेता पप्पू सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष भी हैं. इसके साथ ही वे प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम देखते हैं. जानकारी के अनुसार वह अपने घर पर कुछ लोगों के साथ बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार कुछ अपराधी उनके घर के पास पहुंचे और अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस घटना में वह बाल-बाल बच गए. हालांकि उनकी बुलेट और घर की खिड़की गोली लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
घटना की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने मौके से छह खोखे बरामद किए और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया, जिसमें बाइक सवार हमलावर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है और हमलावरों की पहचान के लिए फुटेज की जांच कर रही है. जदयू नेता पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें