वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले के रहुई थाना क्षेत्र स्थित सोहसराय हॉल्ट के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने एक मिक्चर प्लांट पर धावा बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी में राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक अन्य व्यक्ति की मारपीट में चोटें आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों की संख्या कई थी और सभी ने अपने चेहरों को ढक रखा था।

कैसे हुई वारदात

घायल राजेश यादव उस समय मिक्चर प्लांट पर बैठे थे तभी बदमाश वहां पहुंचे और बिना किसी विवाद के गोलियां चलानी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले भी इलाके में रात के समय गोलीबारी की एक घटना हो चुकी थी जिसके कारण पहले से ही दहशत का माहौल बना हुआ था।

विवाद और संभावित कारण

प्राथमिक जांच में मामला पंचायती विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। देर रात एक चाय दुकान पर मनीष चौधरी और राजा ठाकुर के बीच कहासुनी हुई थी। उसी विवाद को लेकर हुई पंचायत में राजेश यादव भी शामिल थे और माना जा रहा है कि इसी नाराजगी में हमले को अंजाम दिया गया।

पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे और जांच का नेतृत्व किया। पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं तथा एफएसएल टीम को बुलाया गया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है जबकि हमलावरों की तलाश में लगातार छापेमारी और गश्त बढ़ा दी गई है।