दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव खतरनाक रूप लेता जा रहा है। लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी पर फायरिंग से सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच गया है। चीन और भारतीय सेना दोनों ने एक दूसरे पर फायरिंग की है।
एक समाचार एजेंसी ने ये जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक फायरिंग उसी जगह पर हुई है, जहां पर दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है। गौरतलब है कि पिछले तीन महीने से भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख में तनातनी बनी हुई है। दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे के सामने डटे हुए हैं।
गौरतलब है कि भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच तनाव कम करने को लेकर कई दौर की सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत हो चुकी है लेकिन उसका कुछ नतीजा नहीं निकला है। पूर्वी लद्दाख में रविवार को भी दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना सीमा पर अलर्ट मोड में है इलाके में किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं।