मलकानगिरी : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से सटे मलकानगिरी सीमा पर स्थित करेगाट्टा जंगलों में पिछले 16 दिनों से माओवादी अभियान जोर-शोर से चल रहा है। इस बीच, कल रात से जंगल में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी चल रही है।
बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में 22 नक्सली मारे गए। लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी यह नहीं बता रहा है कि अब तक कितने नक्सली मारे गए हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें शाम तक सभी रिपोर्ट मिल जाएंगी।
माओवाद के दमन में निर्णायक मोड़ सैनिक थे। नक्सलियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा गया है कि नक्सली या तो मरेंगे या फिर आत्मसमर्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार, पुलिस विभाग और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे घटना पर नजर रख रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों में करेगाट्टा जंगल से 250 बारूदी सुरंगें बरामद की गई हैं। कहा गया है कि नक्सलवाद के पूर्ण दमन के बाद ही सुरक्षा बल चैन से बैठेंगे।
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया