मलकानगिरी : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से सटे मलकानगिरी सीमा पर स्थित करेगाट्टा जंगलों में पिछले 16 दिनों से माओवादी अभियान जोर-शोर से चल रहा है। इस बीच, कल रात से जंगल में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी चल रही है।
बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में 22 नक्सली मारे गए। लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी यह नहीं बता रहा है कि अब तक कितने नक्सली मारे गए हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें शाम तक सभी रिपोर्ट मिल जाएंगी।
माओवाद के दमन में निर्णायक मोड़ सैनिक थे। नक्सलियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा गया है कि नक्सली या तो मरेंगे या फिर आत्मसमर्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार, पुलिस विभाग और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे घटना पर नजर रख रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों में करेगाट्टा जंगल से 250 बारूदी सुरंगें बरामद की गई हैं। कहा गया है कि नक्सलवाद के पूर्ण दमन के बाद ही सुरक्षा बल चैन से बैठेंगे।
- महुआ मोइत्रा ने की झारसुगुड़ा में 400 मज़दूरों को हिरासत में लेने पर ओडिशा सरकार की आलोचना, पुलिस ने दिया जवाब
- कैरेक्टर को लेकर गंदी बातें करता था पति, Shivani Gosain ने क्यों कही ये बात …
- सावन में शिव कृपा पाने के लिए सोमवार को पहनें ये रंग, मिलेगा सौभाग्य और शांति
- मरने के बाद भी चैन नहींः अंतिम संस्कार के लिए घाटों पर नहीं पर्याप्त इंतजाम, विद्युत शवदाह अभी तक शुरू नहीं
- खबर का असर : जमीन विवाद निपटाने के लिए सेवा शुल्क मांगने वाला तहसीलदार सस्पेंड, संभागायुक्त ने किया लल्लूराम डॉट कॉम का जिक्र…