
अमृतसर. छेहर्टा एरिया के नारायणगढ़ में 40 फीट रोड पर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच गुरुवार को फायरिंग हो गई. पुलिस के साथ क्रॉस फायरिंग के बाद 2 आरोपी एक घर में जाकर छिप गए, वहीं 3 आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि 1 कार में कुछ गैंगस्टर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने 40 फीट रोड पर नजर रखनी शुरू कर दी. आरोपी नारायणगढ़ में एक घर में आए थे. जैसे ही आरोपी वहां से जाने लगे पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी. इसके बाद ही पुलिस को देखते गैंगस्टरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख आरोपी वहां से भाग निकले. इनमें से दो आरोपी पकड़े गए. दोनों आरोपी का नाम रवि निवासी कपतगढ़ अमृतसर और रफी निवासी तरनतारन है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 विदेशी पिस्टल बरामद किया है. साथ ही 24 से ज्यादा गोलियां बरामद हुई हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही बाकी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :
- सिम्स में इंजेक्शन लगाने के बाद गर्भवती महिला का गर्भपात, हाईकोर्ट ने कहा – सरकार क्या कर रही… स्वास्थ्य सचिव से शपथ पत्र पर मांगा जवाब
- CM डॉ. मोहन सिंचाई परियोजना का करेंगे लोकार्पण, 100 गांवों के किसानों को मिलेगी सुविधा
- सीएस राधा रतूड़ी की अधिकारियों को दो टूक, कहा- निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं
- 3 महीने बाद होगी सीएम ऑनलाइन समाधान बैठक, CM डॉ. मोहन कई अधिकारियों के खिलाफ दे सकते हैं कार्रवाई के निर्देश
- जब गुरु से मिलने पहुंच गए CM डॉ. मोहन: माथे पर टीका लगाकर लिया आशीर्वाद, प्रोफेसर बोले- मेरा शिष्य प्रदेश का मुख्यमंत्री, साधना सफल हुई…