चंद्रकांत/बक्सर: जिले के पीसी कॉलेज के समीप मैरिज हॉल में हुई गोलीबारी मामले में दूसरा पक्ष भी सामने आया है. जिसने सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य प्रमाण देते हुए यह बताया है कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है. वही व्यक्ति अपने कुछ सहयोगियों के साथ गोलीबारी करने आए हुए थे. उन्होंने ताबड़तोड़ तकरीबन 20 राउंड फायरिंग की, जिससे कि मैरिज हॉल में चल रहे तिलक समारोह में दहशत का माहौल कायम हो गया.
थाने में दिया आवेदन
साथ ही उन्होंने दूल्हे के बड़े भाई के साथ मारपीट की एवं दूल्हे के सोने का चेन एवं तकरीबन सवा लाख रुपए लूट लिए. गोलीबारी मामले में पुराने हिस्ट्रीशीटर विशाल श्रीवास्तव का भी नाम सामने आ रहा है. मैरिज हॉल संचालक ने इस बाबत मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है और बताया है कि उनके मैरिज हॉल में उन्हीं के पुत्र का तिलक समारोह था, जिसमें यह घटना सामने आई है.
बड़े पुत्र से की मारपीट
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी राम एकबाल सिंह पीसी कॉलेज इलाके में ज्योति मैरिज हॉल नामक मैरिज हॉल का संचालन करते हैं. यहां बीती रात उनके पुत्र ओम प्रकाश सिंह का तिलक समारोह आयोजित था. इसी बीच सोंधीला निवासी डबल लाल (अभय कुमार लाल), संदीप पासवान, अटल तथा पुराने अपराधी विशाल श्रीवास्तव ने मैरिज हॉल में हथियार के साथ प्रवेश किया. रोक-टोक करने पर उनके बड़े पुत्र उमाकांत यादव से मारपीट भी की. साथ ही उन्होंने दूल्हे का 16 ग्राम का सोने का चेन व 1.15 लाख रुपये छीन लिए.
फायरिंग के निशान
उन्होंने आवेदन में बताया है कि अंकित फायरिंग के निशान मैरिज हॉल के दीवारों पर साफ देखे जा सकते हैं. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के साथ ही वहां बिखरे इस्तेमाल किए हुए कारतूस भी घटना की गवाही दे रहे हैं. उधर, स्थानीय सूत्रों की माने तो अभय कुमार लाल और समीप कहीं लालगंज गांव निवासी सुभाष यादव तथा ददन यादव पूर्व परिचित हैं. वही राम इकबाल सिंह के बेटे का तिलक भी लालगंज गांव में ही आया था. अब है सुभाष तथा ददन के बीच मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, लेकिन स्थानीय निवासियों ने हस्तक्षेप कर मामले को खत्म करा दिया.
इलाके में दहशत का माहौल
बाद में ददन और सुभाष मैरिज हॉल में तिलक समारोह में शामिल हो रहे थे. संभवत: शाम को हुए झगड़े के प्रतिशोध स्वरूप अभय कुमार लाल अपने सहयोगियों के साथ दोबारा हथियार लेकर पहुंचे और फिर इस घटना को अंजाम दिया. खास बात यह रही कि जाते समय उन्होंने दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था. सूत्रों का यह भी कहना है कि अभय कुमार लाल के पक्ष के द्वारा की जा रही गोलीबारी के दौरान गोली दीवार से टकराकर उन्हें जाकर लग गई. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. इस मामले में एसडीपीओ धीरज कुमार ने जल्द ही अधिक जानकारी देने की बात कही है, बहरहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पशुपति कुमार पारस ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘एनडीए को हराने के लिए इंडिया को मजबूत करना होगा’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें