Germany Firing: जर्मनी के बीलेफेल्ड शहर (Bielefe ld)में कोर्ट परिसर के बाहर गोलीबारी की हुई है. गोलीबारी (Firing) स्थानीय समय के अनुसार 1:30 बजे कोर्ट के एग्जिट गेट से 150 मीटर दूर हुआ. उस समय कोर्ट में पेशेवर बॉक्सर बेसार निमानी (Besar Nimani) के हत्या (Murder) मामले में चल रहे मुकदमे के दौरान. हत्या का आरोपी हुसैन अक्कुर्ट कोर्ट में मौजूद था. मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी आसपास के किसी इमारत में छिपा हुआ है. पुलिस हेलीकॉप्टर से इलाके का चक्कर लगाकर आरोपी को ढूंढ रही है

पत्नी के छोड़ने पर नशेड़ी ड्राइवर का बदला, सास को आग लगाकर मार डाला, लपटों में खुद भी झुलसा

कोर्ट के बाहर अचानक गोलियां चलने से मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और घायलों को आस्पताल भेजा गया. इस गोलीबारी के दौरान 2 लोग घायल हो हुए हैं. जर्मन मीडिया Neue Westfalische की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में हत्या के आरोपी अक्कुर्ट के पिता और भाई भी शामिल हो सकते हैं, हालांकि पुलिस की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. पुलिस इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है.

‘गेहूं इसकी वजह…’, बाल झड़ने के मामले में केंद्रीय मंत्री जाधव बोले- शरीर में सेलेनियम की मात्रा…

बॉक्सर बेसार निमानी की हत्या मार्च 2023 में जर्मनी के एक कैफे में की गई थी, जिसे अंडरवर्ल्ड से जुड़ा अपराध माना जा रहा है. इस हत्या का मुख्य आरोपी हुसैन अक्कुर्ट है, जिसे जुलाई 2024 में बेल्जियम की पुलिस की मदद से ब्रुसेल्स से गिरफ्तार किया गया था. हत्या में शामिल दूसरा संदिग्ध अयमान दाऊद किरीत अब भी फरार है.

सेलेक्ट सिटी मॉल में ‘छावा’ फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लगी आग, सिनेमा हॉल में मची भगदड़, VIDEO

जानें कौन है बॉक्सर निमानी

बॉक्सिंग की दुनिया में नाम कमा चुके बेसार निमानी की जर्मनी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अल्बानियाई मूल के 38 साल के निमानी कोसोवो से ताल्लुक रखते थे. कोसोवो में 1997 में हुए युद्ध के दौरान उन्होंने जर्मनी में शरण ली थी. अपने बॉक्सिंग करियर में उन्होंने 27 में से 26 मुकाबले जीते और 2019 में पेशेवर बॉक्सिंग से संन्यास ले लिया. निमानी IBF यूरोपीय सुपर वेल्टरवेट खिताब और दो राष्ट्रीय खिताब जीत चुके थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m