फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कैफे पर फिर से फायरिंग का मामला सामने आया है. उनके कैफे पर ये एक महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है. कनाडा में इस कैफे के खुलने के दूसरे दिन ही इसपर हमला हुआ था. इसके बाद अब फिर से गोलीबारी की घटना हुई है. वहीं, अब सरे पुलिस ने इस मामले में अपना बयान जारी किया है.

क्या बोली सरे पुलिस?
बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कैफे पर हुई इस फायरिंग को लेकर जांच सरे पुलिस ने शुरू कर दिया है. इसकपर अपना बयान देते हुए सरे पुलिस ने कहा- ‘कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर सुबह को फायरिंग हुई थी. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सरे पुलिस सेवा (एसपीएस) के अधिकारी आज सुबह हुई घटना की जांच कर रहे हैं. एक महीने में ये मामला दूसरी बार सामने आया है. 7 अगस्त, 2025 को लगभग 4:40 बजे, एसपीएस फ्रंटलाइन अधिकारियों ने 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में एक कैफे के बाहर फायरिंग की सूचना मिली. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. 10 जुलाई 2025 को भी इसी तरह की घटना सामने आई थी.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

कैफे को हुआ नुकसान
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कैफे पर हुई इस फायरिंग पर एसपीएस पुलिस के कई संसाधन और डेल्टा पुलिस विभाग की टीमें पहुंची. पुलिस की टीम ने बताया कि फायरिंग के बाद देखकर ऐसा लग रहा है कि गोलियों से कैफे की खिड़कियों और कैफे को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कैफे के किसी भी कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है और सब ठीक हैं.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
बता दें कि इस फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी सामने आया है. जिसमें गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. इसके अलावा पोस्ट में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को सरेआम धमकी भी दी गई है कि अगर उन्होंने फोन नहीं उठाया, तो अगली बार उनके मुंबई स्थित घर पर फायरिंग होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक