शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा वन विभाग (forest department) के अंतर्गत परासिया की सोनापिपरी बीट में गुरुवार की रात करीबन 10.30 बजे गश्ती (Searching) के दौरान जंगल में वन्यप्राणी (Wild animals) के शिकार (Hunting) के उद्देश्य से बंदूक से फायरिंग (Firing) करने वाले दो युवकों का पीछा किया गया। जिसमें से मौके पर एक युवक पकड़ा गया। बंदूक से फॉयर करने वाला मुख्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया। पकड़ाए आरोपी राजू पिता भारत सोनी से पूछताछ पर उसने इस वारदात में संलिप्त अपने साथी आरोपी का नाम गोलू उर्फ सलील साहू निवासी ईएलसी चर्च कम्पाउड छिंदवाड़ा बताया है।

फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए परासिया वन परिक्षेत्र छिंदवाड़ा. उडनदस्ता एवं छिंदवाडा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के घर दबिश दी। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। घर की तलाशी में एयर गन 03, मांस काटने में प्रयुक्त औजार, 12 बोर बंदूक, 4 नग जिंदा कारतूस, 32 बोर जिंदा कारतूस, प्रिन्टल कारतूस, एयर गन छर्रे की डिब्बी, दूरबीन, हुक कारतूस पिस्टल व दूरबीन हैंड लैम्प, पिस्टल के खुले हुए पार्ट, 5 नग भरमार बंदूक, डिब्बी, रस्सी बम 2 नग, 6 नग मांस का सैम्पल पका हुआ इत्यादि सामग्री जब्त की गई है। जानकारी डीएफओ ईश्वर झारण्डे ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus