दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार कर लौट रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमला किया गया है. हमलवारों ने उनकी गाडी पर 4 राउंड फायर भी किया है. इसकी जानकारी खुद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर दिया है. असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि छिजारसी टोल गेट पर उन पर हमला हुआ है और उनके काफिले पर फायरिंग की गई है. उन्होंने कहा कि गाड़ी पंक्चर हो गई लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी. 4 राउंड फायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदु’लिलाह.’

मिली जानकारी के अनुसार किठौर, मेरठ (यूपी) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहे थे. तभी छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं, वे कुल 3-4 लोग थे. गाड़ी के टायर पंक्चर हो गया. ओवैसी ने कहा कि वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

बता दें कि हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ मिल कर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रही है. पार्टी प्रमुख इन दिनों इलाके में चुनावी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. ऐसे ही एक कार्यक्रम को संबोधित कर वे दिल्ली लौट रहे थे, तभी उनके काफिले पर हमला हुआ है.