कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में IIITM कॉलेज के प्रोफेसर की कार पर पथराव और फायरिंग की घटना सामने आई है। गाड़ी टकराने को लेकर बदमाशों से उनका विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने संतोष सिंह राठौड़ की कार पर फायरिंग कर दी। मामला हजीरा थाना क्षेत्र का है।

बिजली बिल बढ़ने की अटकलों के बीच ऊर्जा मंत्री तोमर का बड़ा बयानः बोले- रेट रिव्यू के लिए पिटीशन दायर, नियामक आयोग लेगा निर्णय

दरअसल, प्रोफेसर संतोष अपनी कार से आज दोपहर खाना खाने के लिए घर जा रहे थे। इस दौरान यादव धर्म कांटा के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर से प्रोफेसर की कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके चलते प्रोफेसर संतोष ने बाइक पर सवार दोनों युवकों को रोक लिया। एक बाइक सवार घबराकर मौके से भाग निकला। जबकि दूसरे को प्रोफेसर संतोष ने पकड़ लिया। 

प्रोफेसर संतोष ने बाइक सवार को अपनी कार रिपेयर करने के लिए कहा। बाइक सवार ने कार रिपेयर करने की हामी भर दी, लेकिन इसी बीच उसने अपने कुछ साथियों को फोन कर दिया। थोड़ी देर बाद उसके साथी मौके पर आए और प्रोफेसर की कार  पर फायरिंग कर दी। इसके बाद कार पर पत्थर फेंक कर सभी मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

फरियादी प्रोफेसर संतोष इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रोफेसर संतोष की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है बाइक सवार बदमाश स्प्लेंडर बाइक से आए थे। सीसीटीवी के आधार पर कुछ गाड़ियों के नंबरों को चिन्हित किया गया है। सभी संदिग्ध लोगों को बुलाकर उनसे पूछताछ की जाएगी।

सेप्टिक टैंक में 4 लाश फेंकने वाले नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, दोस्तों की हत्या की यह बनी वजह

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m