अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में एक शराब ठेकेदार पर चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से शराब ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह की है। शराब ठेकेदार पर बदमाशों ने 10 राउंड फायरिंग की है।। ठेकेदार के पेट में गोली लगी। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। वारदात जिले के बानसूर कस्बे के बालावास गांव की है।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार कोटपूतली में घायल शराब ठेकेदार सुनील का इलाज चल रहा है। फायरिंग की सूचना पर घटनास्थल पर बानसूर पुलिस पहुंची और जायज़ा लिया। फायरिंग की घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत है। लोगों ने बताया कि चारों बदमाश दो बाइक में आए थे। फायरिंग के बाद वे फरार हो गए।

कर दी अंधाधुंध फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार बालावास (भूपसेड़ा) का रहने वाला सुनील यादव उर्फ टुल्ली बालावास में शराब का ठेका चलाता है। सुनील सोमवार सुबह ठेके की बालावास ब्रांच पर हिसाब कर रहा था। इसी दौरान कृष्ण पहलवान, रतनपुरा गांव निवासी केडी और महेश समेत 4 बदमाश वहां आए और सुनील पर अंधाधुंध फायरिंग कर भाग गए।