जालंधर. कनाडा में नेशनल कबड्डी एसोसिएशन के मुख्य कर्ताधर्ता नीटू कंग को गोलियां मारने की सूचना है। वारदात कनाडा के वैंकुवर के सरी में हुई। नींटू कंग की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उनको दो गोलियां लगी हैं।

वारदात उस समय हुई जब नीटू तैयार होकर घर से निकल रहे थे। इस वारदात को पंजाब के कबड्डी गैंगस्टरवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया

विदेश में पंजाबी पर फायरिंग की यह लगातार तीसरी घटना है। इससे पहले कपूरथला के समीपवर्ती गांव जलाल भुलाना निवासी 30 वर्षीय युवक की वाशिंगटन स्टेट की वैंकूवर सिटी में लुटेरों से भिड़ंत में गोली लगने से मौत हो गई थी।

वहीं बुधवार को ही सुल्तानपुर लोधी के गांव बिधिपुर के दो सगे भाइयों को गोलियों से कत्ल कर दिया गया था।

गांव जलाल भुलाना का मारा गया युवक एक साल पहले ही अमेरिका गया था। इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इस सूचना के गांव जलाल भुलाना पहुंचते ही परिवार में मातम छा गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

Firing on Neetu Kang, the leader of the National Kabaddi Association in Canada, two bullets hit