सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। जिले में आचार संहिता लगे होने के बाद भी डबरा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर रेत कारोबारियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। विवाद के चलते रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर चालकों पर हमला कर दिया। दहशत फैलाने अवैध हथियारों से फायर ठोकते हुए दो ट्रैक्टरों के टायर और डीजल टैंक को फोड़ दिया।
इस घटना के दौरान हुई फायरिंग में ट्रैक्टर चालक चंदू कुशवाह के हाथ में गोली लगी है तो वहीं अन्य ट्रैक्टर चालकों ने भागकर अपनी जान बचाई। गिजोर्रा थाना पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। बड़ी बात ये है कि इससे पहले दो दिन पूर्व भी यही आरोपी क्षेत्र में फायरिंग कर चुके हैं। ऐसे में अब इन आरोपियों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
खदान चलाने को लेकर विवाद
डबरा अंचल में रेत के अवैध कारोबार पर कब्जा जमाने के लिए आए दिन विवाद के मामले सामने आते हैं। इस बार मामला गिजोर्रा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां लगातार तीन दिन से रेत माफियाओं में खदान चलाने को लेकर विवाद हो रहे हैं। इसी विवाद के बीच रिंकू ऊर्फ सोनू पंडित निवासी जिला मुरैना, बीरू बघेल निवासी किरोल गांव, आकाश शुक्ला निवासी मुरार, पुरन बघेल निवासी किरोल गांव ने अपना वर्चस्व दिखाने और दहशत फैलाने के इरादे से रेत लेकर जा रहे ट्रेक्टर चालकों पर हमला बोल दिया।
बड़ी कार्रवाई: परियोजना अधिकारी समेत 10 कर्मचारियों की सेवा समाप्त, ये है पूरा मामला
आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करेंगे
गिजोर्रा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि लगातार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। लेकिन एरिया बड़ा होने और आसपास जंगल का इलाका होने से आरोपी फायदा उठाकर भाग जाते हैं। जल्द ही हम इन आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे और पुलिस रेत के अवैध कारोबार पर भी अंकुश लगाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक