दिल्ली। मशहूर एक्ट्रैस कंगना रानावत अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वो सुशांत सिंह की मौत को लेकर दिये बयानों से चर्चा में हैं। अब कंगना के घर के बाहर अचानक हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई है।
दरअसल, एक्ट्रेस कंगना रानावत इस समय अपनी फैमिली के साथ मनाली में हैं। उनके घर के बाहर देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आईं। अभिनेत्री के घर के पास गोलियों की आवाज से सनसनी फैल गई। घटना के बाद कुल्लू पुलिस तुरंत उनके घर पहुंची और उनके घर पर सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है।
हालांकि जांच के बाद पुलिस को ये किसी शरारती तत्व की हरकत नहीं लगी। कंगना रानावत का आरोप है कि सुशांत से जुड़े उनके हालिया बयानों के बाद उन्हें धमकी देने के लिए ऐसा किया गया है। घटना के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री कंगना ने कहा कि रात 11.30 बजे मैं अपने बेडरूम में थी तब मुझे पटाखा जैसी आवाज सुनाई दी। सबसे पहले मैंने सोचा कि यह एक पटाखा है तभी दूसरी गोली की आवाज आई। जिससे मैं थोड़ा घबरा गई।