Bihar News: सासाराम नगर निगम के पास एक निजी कैंपस में शुक्रवार देर रात बर्थडे पार्टी के दौरान गोलीबारी हुई. इसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं, 2 की हालत गंभीर है. चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या का आरोप ट्रैफिक डीएसपी पर लगा है. लोगों ने घटना के विरोध में जमकर बवाल किया है.
युवकों के साथ हुई झड़प
बताया जाता है कि नगर निगम सासाराम के समीप एक निजी कैंपस में बीती रात कुछ युवक बर्थडे पार्टी कर रहे थे. शोर-शराबा सुनकर पास से गुजर रहे यातायात डीएसपी आदिल बिलास दलबल के साथ वहां पहुंचे. इस दौरान युवकों के साथ उनकी झड़प हो गई. देखते ही देखते गोलीबारी होने लगी. इसी क्रम में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना में 2 अन्य युवकों को भी गोली लगी है. इनका इलाज चल रहा है.
यातायात डीएसपी पर हत्या का आरोप
परिजनों ने यातायात डीएसपी आदिल बिलाल पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीती रात बच्चे एक कैंपस में बर्थडे पार्टी कर रहे थे, तभी वहां यातायात डीएसपी अपने पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और बच्चों से उलझ पड़े. परिजनों के अनुसार यातायात डीएसपी ने इस दौरान अपने रिवाल्वर से 10 से 15 राउंड फायरिंग की. इसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई और 2 अन्य युवक घायल हो गए.
एक की मौत, 2 घायल
यातायात डीएसपी आदिल बिलाल द्वारा कथित रूप से की गई फायरिंग में शिव सागर प्रखंड के सिलारी गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र आकाश राणा उर्फ बादल की मौत हो गई है, जबकि सिलारी गांव के ही रहने वाले 2 अन्य युवक अतुल एवं विनोद गोलीबारी में घायल हुए हैं. बताया जाता है कि दोनों घायल युवकों का जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक ही गांव के 3 अभ्यर्थियों ने लहराया परचम