फिरोजाबाद. शिकोहाबाद नगर पालिका के अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह शराब के नशे में धुत होकर नागिन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अधिकारी जमीन पर लोट-लोटकर डांस कर रहे हैं. वहीं उनके साथ अधीनस्थ कर्मचारी और सभासद भी मस्ती में झूमते दिख रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह बैंगनी रंग की शर्ट में नजर आ रहे हैं, जो कि वह जमीन पर लेटकर नागिन डांस कर रहे हैं. इस दौरान सभासद और बड़े बाबू हृदय राम बीन बजा रहे हैं. चेयरमैन प्रतिनिधि समेत अन्य लोग तालियां बजाते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : UP के विधायकों पर होगी तीसरी आंख की नजर : हर मूवमेंट की होगी निगरानी, नाम, पहचान, समय सबकी जानकारी देगा AI कैमरा
बताया जा रहा है कि ये वीडियो 10 दिन पहले का है. जो कि ईओ के बेटे के बर्थडे का है. पार्टी में करीब 20 लोग शामिल हुए थे. वीडियो के वायरल होने के बाद से यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है. जिसे लेकर ईओ का कहना है कि कि यह हमारा निजी जीवन है इसमें हम कुछ भी कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक