मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. यूपी के संभल जनपद में हुए बबाल के बाद फिरोजाबाद में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है. यहां शहर की मिश्रित आबादी में बड़े अफसरों की मौजूदगी में पुलिस के जबानों ने पैदल मार्च किया. साथ ही धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी की. पुलिस के अफसरों ने चेतावनी भी दी है कि अगर किसी ने माहौल को खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि संभल जनपद में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान उत्तेजित हुए कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था. इस दौरान फायरिंग हुई. जिससे वहां तीन युवकों की मौत हो गई है. हालांकि वहां लगातार कोशिश की जा रही है कि मामला शांत हो लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इसी बबाल के मद्देनजर फिरोजाबाद जिला भी हाई अलर्ट पर है. इसकी बजह ये है कि यहां भी साल 2020 में सीएए के प्रदर्शन के दौरान बबाल हो गया था और सात लोगों की मौत हो गई थी.
फिरोजाबाद का प्रशासन इसी के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरत रहा है कि कहीं कोई असामाजिक तत्व शहर की शांत फिजा को खराव न कर दे. अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद की अगुवाई में रविवार रात पुलिस ने शहर में पैदल मार्च किया. साथ ही मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी आयोजित की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें