फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज कराया, तो वहीं पति के घर वालों ने भी पत्नी और उसके मायके वालों के खिलाफ बेटे के किडनैपिंग का केस दर्ज करा दिया। लेकिन जब कथित रूप से किडनैप किया गया युवक पकड़ाया तो जो जानकारी सामने आई उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

यह पूरा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां बीपीएल ग्राउंड गली नंबर तीन में रहने वाली शमां बेगम ने 19 नवंबर 2021 को अपने पति इरफान, ससुर मंसूर अली, सास ईद बानो, ननद शमां, देवर इरशाद निवासी मोहसिनाबाद थाना बरहन जनपद आगरा के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। इस केस के कुछ दिन बाद ही इरफान के पिता मंसूर अली ने बरहन थाने में इरफान के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें इरफान की पत्नी शमां, ससुर शमशुद्दीन, साला असलम, शाहरुख निवासी बीपीएल ग्राउंड थाना रामगढ को नामजद किया गया।

ये भी पढ़ें: आरोपी सिपाही गिरफ्तार: दहेज के लिए पत्नी को गर्म रॉड से जलाया, प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, नाखून तक उखाड़ दिए थे

रामगढ थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि पुलिस ने जब इरफान के सोशल मीडिया अकाउंट को ट्रैस किया तो लोकेशन इंदिरा नगर छिबरामऊ जनपद कन्नौज में मिली। पुलिस वहां गई और इरफान को अरेस्ट कर लिया। थाना प्रभारी के मुताबिक, इरफान जाकिर बनकर कन्नौज में रह रहा था और ठेकेदारी का काम करता था। कन्नौज से पूर्व भी वह कई स्थानों पर नाम बदलकर रह चुका है।

ये भी पढ़ें: स्कूटी सवार युवती को देख युवकों की बिगड़ी नीयत, सरेराह कई KM तक किया पीछा, पैर से धक्का मारकर गिराया, फिर… VIDEO वायरल

पुलिस के मुताबिक नाम बदलकर और छिपकर रहने के पीछे आरोपी का मकसद पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए उत्पीड़न के मुकदमे से बचना था। साथ ही पत्नी पर किडनैपिंग का केस दर्ज कराने के पीछे आरोपी का मकसद पत्नी और परिजनों को परेशान करने का था। थाना प्रभारी ने बताया कि इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले की जानकारी बरहन पुलिस को भी दे दी गई है।